Sourav Ganguly Speaks about MS Dhoni's Future Plan and Retirement Hoax |वनइंडिया हिंदी

2019-10-24 93

Sourav Ganguly on Wednesday (October 23) formally took over as the BCCI president and addressed the media here, touching upon a variety of issues, including the future of former skipper MS Dhoni, currently on a break from international cricket, and the way he is going to work with current captain Virat Kohli.

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने कहा, "जब मैं टीम से बाहर गया था तो भी इस तरह की बातें होती थीं, लेकिन मैंने वापसी की. महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े प्लेयर हैं. अगर आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो सिर्फ तारीफ ही निकलती है." वहीं, धोनी के संन्यास की बात पर दादा ने कहा, "इसपर हम कोई फैसला नहीं करेंगे, ना ही मैनेजमेंट की ओर से उनपर कोई दबाव बनाया जाएगा. रिटायरमेंट पर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी को ही फैसला करना होगा. और जबतक मैं हूं तबतक हर क्रिकेटर का सम्मान होगा. "

#MSDhoni #SouravGanguly #TeamIndia #BCCI